पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज ने किया टच-डाउन, यहां देखिए वीडियो

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम शनिवार, 24 जून को एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई. आपको बता दें कि शनिवार को एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज ने टाच-डाउन किया. बता दें कि वायुसेना के ये जंगी विमान जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी लंबे एयर स्ट्रिप को छूकर फिर से उड़ गए. यह एयर शो 4 घंटे तक चलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नियमित प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में और नागरिक व सैन्य फंक्शनरी के बीच बढ़ते सामंजस्य की दिशा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन किया जा रहा है.

एयर-शो के चलते किया गया रुट डायवर्जन

आपको बता दें कि एयर-शो के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर में 12 किमी रूट को डायवर्ट किया गया. जगह-जगह डिवाइडर लगाए गए. सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि एयरफोर्स ने सारंगपुर स्थित राजकीय ITI में अपना अस्थायी बेस बनाया है. 124 से 129 किलोमीटर तक के इलाके में यूपीडा ने बैरीकेडिंग कर मरम्मत कार्य किया था. यूपीडा के मुताबिक, यह मार्ग अब 25 जून की रात खुलेगा. ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लिंक रोड से वाहन निकाले जा रहे हैं. यहां 17 जून को भी सेना के अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले भी एयर स्ट्रिप पर उतरे थे लड़ाकू विमान

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण एयर स्ट्रिप पर किया था. उस दौरान एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे. खुद पीएम मोदी एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे.

 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT