वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका ने संत रविदास को दी श्रद्धांजलि, प्रसाद ग्रहण किया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी के ‘सीर गोवर्धन’ पहुंचकर संत रविदास को श्रद्धांजलि देने के बाद अमृत वाणी सुनी और प्रसाद ग्रहण किया.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अजय राय सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

राहुल और प्रियंका हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंच कर दोनों ने संत रविदास की प्रतिमा को नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया. दोनों ने वहां अमृत वाणी सुनी. प्रियंका ने वहां सेवा कर रही महिलाओं से भेंट की, जबकि राहुल गांधी ने लंगर में अपनी सेवा दी और प्रसाद बांटा. इसके बाद प्रियंका और राहुल गांधी ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने संत रविदास के एक दोहे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था कि वह हर साल की तरह आज भी गुरु रविदास की जन्मस्थली पर मत्‍था टेकेंगी.

प्रियंका ने ट्वीट किया कि उन्हें आज अपने भाई के साथ गुरु रविदास की जन्मस्थली जाने में और भी खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद उन्‍होंने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें वह और राहुल गांधी संत रविदास की जन्मस्थली पर एक कार्यक्रम में शामिल होते दिख रहे हैं.

राहुल गांधी ने भी संत रविदास की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह और प्रियंका गांधी वाद्रा संत रविदास की समाधि पर फूल चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

उन्‍होंने रविदास का दोहा लिखते हुए ट्वीट किया, ”जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात. संत गुरु रविदास को हमारा नमन.”

ADVERTISEMENT

इसके पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सीर गोवर्धन पहुंचकर संत शिरोमणि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वाराणसी: संत रविदास मंदिर में राहुल-प्रियंका ने बांटा प्रसाद, पंगत में बैठ ग्रहण किया लंगर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT