AIIMS में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत अभी कैसी है? जानें स्वास्थ्य अपडेट

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Raju Shrivastava Health Update: कार्डियक अरेस्ट पड़ने के बाद AIIMS में भर्ती लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के स्वास्थ्य संबंधी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है. राजू श्रीवास्तव की भाभी ने ये जानकारी दी है. कानपुर में भाभी श्रेया श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कुछ देर पहले मेरी वहां (अस्पताल) बात हुई है, एम्स में डॉक्टर कह रहे हैं कि आज राजू की सेहत में पहले की तुलना में कुछ सुधार आया है.

राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं . आपको बता दें कि बुधवार को AIIMS में श्रीवास्तव का आपातकालीन चिकित्सा विभाग के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज किया था, जिसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग के तहत सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) में उन्हें भर्ती कराया गया.

राजू श्रीवास्तव के रिश्ते के भाई अशोक श्रीवास्तव ने बताया था कि बुधवार को हास्य कलाकार को जिम में एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा, “वह एक्सरसाइज व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया.”

आपको बता दें कि श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए.

श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिल के दौरे के बाद राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT