लखनऊ में CM योगी ने फहराया तिरंगा, कहा – ‘यूपी के सामने अब पहचान का संकट नहीं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने धध्वजारोहण किया. तिरंहा फहराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने स्वाधीनता दिवस की प्रदेश वादियों का बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमृतकाल की बेला में देश की आजादी का ये महोत्सव हम सभी के लिए एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है.

अपनी परंपरा पर हमें गर्व है – सीएम योगी

उन्होंने ने कहा कि, ‘आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं. हमारे संस्कार हमें सदैव ‘माता, भूमि, पुत्र, प्रतिज्ञा’ के साथ जोड़ते रहे हैं. आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं. हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नही माना है. हमने धरती को माँ के रूप में माना है. हमसभी हज़ारों वर्ष की पुरानी परंपरा पर हम गौरव महसूस करते है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा कि, ‘वेशभूषा खान पान सब अलग होने के बावजूद सब एक है. तमिलनाडु में पैदा हुआ इंसान उत्तर में सीमा को सुरक्षित करते हुए बलिदान हो जाता है. भारत की विरासत की रक्षा करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश के नागरिक को पहचान की जरुरत नहीं है. हम भारत के नागरिक उत्तर प्रदेश के नागरिक है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का नाम है. सुरक्षा के चलते बहुत पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया लेकिन यूपी के सुरक्षा में चूक नहीं होने दी.’

अपने संबोधन में सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पिछले 6 सालों में यूपी में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व विकास हुआ. आज यूपी में पहचान का संकट नहीं है. आज लोग गर्व से कहते हैं कि हम यूपी के नागरिक हैं. इसका नतीजा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है.’

ADVERTISEMENT

देश की एकता एवं अखंडता के लिए काम करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि एकता और एकीकरण पर विश्वास करते हुए कार्य करेंगे. सामाजिक एकता को आगे लेकर बढ़ेंगे. हर नागिरक को अपना कर्तव्य समझना चाहिए और उनको अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए. देश की स्वाधीनता का मतलब ये है कि हमें विशेष अधिकार मिले हैं लेकिन इसके साथ कर्तब्यों का भी बोध होना चाहिए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT