CM योगी ने एमपी में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए किया ये ऐलान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बस के खड़े ट्रेलर से टकराने से बस में सवार 14 लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि ‘उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मध्य प्रदेश के जनपद रीवा में सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के नागरिकों की हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है.’

सिलसिलेवार ट्वीट में कहा गया कि ‘मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर घायलों का समुचित उपचार कराने और मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने का अनुरोध किया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक अन्‍य ट्वीट में कहा गया कि ‘मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.’

ADVERTISEMENT

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बस के खड़े ट्रेलर से टकराने से बस में सवार 14 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए.

रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई. उन्होंने कहा कि यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. पुष्प ने बताया कि इसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं.

CM योगी ने यूपी पुलिस को साइकिल की जगह अब इतना मोटरसाइकिल भत्ता देने का किया ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT