सीएम योगी ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि का किया ऐलान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की. उन्हें एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष हेतु) तक प्रतिमाह 500 रुपये (आंगनबाड़ी महिला कर्मी) , 500 रुपये (मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी) और 250 रुपये (सहायिका) अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों और सहायिका सम्मेलन को सम्बोधित किया. साथ ही उन्होंने 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण और शिलान्यास कियाा. इसमें 169 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण और 585 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की अवधि में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों/मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों और सहायिकाओं द्वारा किए गए कार्यों के लिये उन्हें एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष हेतु) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की.

योगी ने कहा कि वर्तमान में कुल 3,06,829 आंगनबाड़ी महिला कर्मी, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी और सहायिकाएं कार्यरत हैंं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी सीएम योगी ने कहा,

” वर्तमान में आंगनबाड़ी महिला कर्मी को प्रतिमाह 5,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 4,250 रुपये एवं सहायिकाओं को 2,750 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है.”

योगी आदित्‍यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, इस वृद्धि के उपरान्त और राज्य सरकार द्वारा सितंबर, 2021 से दिया जा रहा परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी 1,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 1,250 रुपये, सहायिका को 750 रुपये) एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, सहायिका-250 रुपये) को जोड़ते हुए आंगनबाड़ी महिला कर्मी को कुल 8,000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 6,500 रुपये एवं सहायिका को 4,000 रुपये प्राप्त होंगे.

सरकारी बयान के मुताबिक, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की निगरानी समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी महिला कर्मियों- शमा परवीन, कान्ती वर्मा तथा कमलेश यादव को सम्मानित किया.

सरकारी बयान में बताया गया, “एक अन्‍य अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं नूरजहां, सरोजनी देवी, संध्या सिंह, रेखा देवी, नीतू देवी आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई.”

ADVERTISEMENT

महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है और मुख्यमंत्री जी ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को विशेष महत्व दिया है.”

BJP सांसद की चिट्ठी, ‘भगवान कृष्ण ने मुझे प्रेरित किया, CM योगी मथुरा से लड़ें चुनाव’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT