हेलीकॉप्टर में CDS रावत के साथ थे UP के कैप्टन वरुण भी, जाबांज के लिए प्रार्थना कर रहा देश
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी…
ADVERTISEMENT
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को घायल अवस्था में वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग जाबांज कैप्टन वरुण सिंह के कुशल मंगल की कामना कर रहे हैं.
वरुण सिंह वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ हैं. वरुण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के ग्राम खोरमा कन्हौली के रहने वाले हैं. तमिलनाडु में उनका पूरा परिवार रहता है.
साल 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. इस साल के स्वतंत्रा दिवस के मौके पर उन्हें यह सम्मान दिया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि वायु सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया, ‘‘बहुत ही अफसोस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.’’
हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT