पुलिस मेस की थाली लेकर रोते कॉन्स्टेबल का Video ट्वीट कर अखिलेश ने पूछा- भूखोत्सव क्यों?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिरोजाबाद पुलिस लाइन के मेस में बने खाने की थाली हाथों में लेकर रोते कॉन्स्टेबल मनोज कुमार का वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है- महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों? गौरतलब है कि मनोज कुमार बुधवार को हाथों में मेस की थाली लेकर पब्लिक के बीच पहुंचे थे और रोते हुए अपनी व्यथा बताई थी. मनोज कुमार ने खाना दिखाते हुए कहा कि 12-12 घंटे काम करने वाली पुलिस को ये खाना खाना पड़ता है. मनोज कुमार ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस विभाग में इस समस्या को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है.

पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार का वीडियो ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा- ‘अमृत महोत्सव के छद्म उत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिसवाले की बात सुननेवाला कोई है क्या? महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने बुधवार को ही ट्वीट कर कहा था- ‘मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है. उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है.’

ये है पूरा मामला

अलीगढ़ के रहने वाले मनोज कुमार फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं और कोर्ट का काम देख रहे हैं. बुधवार को मनोज कुमार वर्दी में खाने की थाली हाथ में लेकर अपनी आपबीती बता रहे थे तो उसकी आंख में आंसू थे. वे रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए अपना दर्द बयां कर रहे थे. मनोज ने कहा- कप्तान साहब आए तो मैंने कहा कि आप इसमें से 4 रोटयां खा लीजिए. कम से कम ये पता चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं वो ये खाना खा रहे हैं. इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बेटे-बेटी ये रोटी खा सकते हैं. रोते हुए मनोज कुमार ने कहा- यदि आज के यूपी में हिंदुस्तान में मानवता जिंदा है तो बता दीजिए कि यूपी पुलिस के आरक्षियों को सब दबाते जा रहे हैं. मैं सुबह से भूखा हूं. मुझे धमकी दी जा रही है कि बर्खास्त कर दिया जाएगा यदि थाली जनता के बीच लेकर गया तो.

ADVERTISEMENT

कांस्टेबल मनोज कुमार के अनुसार पुलिस लाइन की मेस में में बहुत घटिया स्तर का खाना बनता है. कच्ची रोटी, दाल में केवल पानी है. यही खाना बनाया जाता है. मनोज ने खुद ही खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और उसके बाद जब मीडियाकर्मी कांस्टेबल मनोज से बात करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी आपबीती बताई.

फिरोजाबाद में कॉन्स्टेबल ने रो-रोकर की घटिया खाने की शिकायत, पुलिस जबरन जीप में बैठा ले गईUP: थाली दिखाकर पुलिस कॉन्स्टेबल रोने लगा, कहा- 12 घंटे ड्यूटी के बाद मिलती है ऐसी रोटियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT