बुलंदशहर: बारिश में ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा मकान, हादसे का वीडियो वायरल
बुलंदशहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश में पुराने और कमजोर मकान अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं. (यहां पढ़ें:…
ADVERTISEMENT
बुलंदशहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
इस बारिश में पुराने और कमजोर मकान अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं.
(यहां पढ़ें: नोएडा के गगनचुंबी टावर कैसे गिरे, देखिए वीडियो…)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी बीच ऊपरकोट इलाके में नरसलघाट क्षेत्र में एक एक मकान देखते-देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
ADVERTISEMENT
लोग इस नजारे को देखते रहे. वहां मौजूद लोगों ने कहा- या अल्लाह रहम करें.
बारिश के चलते बुलन्दशहर के कई इलाकों में हाल बेहाल है.
(यहां पढ़ें: गैस सिलेंडर के धमाके से जमींदोज हो गया बहुमंजिला मकान…)
ADVERTISEMENT
ऊपरकोट, नरसलघाट समेत शहर के तमाम ऊपरी इलाकों में मिट्टी खिसकने से सैकड़ों मकानों के वजूद का संकट उत्पन्न हो गया है.
ADVERTISEMENT