Budget 2025 Update: बजट में मध्यम वर्ग को राहत! 12 लाख की सालाना आय पर अब नहीं लगेगा कोई Tax
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था में कर छूट के साथ आयकर स्लैब में बदलावों की शनिवार को घोषणा की. वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की घोषणा की.
ADVERTISEMENT

Budget 2025 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वीं बार देश का बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने नौकरी पेशा लोगों को एक बड़ी राहत दी है. बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की घोषणा की.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:13 PM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: बजट के बाद अखिलेश ने कही ये बात
Budget 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने(महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी... जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?... ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है..."
- 12:46 PM • 01 Feb 2025
New Tax Regime Slab: नए टैक्स स्लैब का डिडक्शन समझिए
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय बजट 2025-26 में मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की गई है, जिसमें नई आयकर स्लैब की शुरुआत की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत, 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा. यह कदम मध्यम वर्ग के लिए करों में कमी लाने और उनके हाथों में अधिक पैसा छोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
नीचे दी गई तालिका में नई और पुरानी टैक्स स्लैब की तुलना की गई है:
- 12:16 PM • 01 Feb 2025
New Tax Regime Slab: नौकरीपेशा लोगों के लिए हुआ बड़ा ऐलान
New Income Tax Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि अब 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके अतिरिक्त, वेतनभोगी करदाताओं के लिए जिन्हें 75,000 रुपये की मानक कटौती मिलती है, 'शून्य टैक्स' स्लैब 12.00 लाख रुपये (12.75 लाख रुपये) तक है.
- 11:52 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्टअप्स के लिए हुआ ये ऐलान
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.
- 11:30 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: 'सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को बढ़ाया जाएगा'
Budget 2025 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा."
- 11:25 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: 'प्रधानमंत्री धनधान्य योजना' का हुआ ऐलान
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने 'प्रधानमंत्री धनधान्य योजना' का ऐलान किया है. इससे 1.7 करोड़ किसानों को हेल्प मिलेगी. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है.
- 11:21 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई गई सीमा
Budget 2025 LIVE Updates: अपने बजट भाषण में बीतत मंत्री ने ऐलान किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.
- 11:18 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: किसानों के लिए हुआ ये ऐलान
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. इसके साथ उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख करने की भी घोषणा की है.
- 11:16 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: 'सरकार का सबके विकास पर जोर'
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.
- 11:11 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: अखिलेश के सनाग सपा सांसदों ने काटा हंगामा
Budget 2025 LIVE Updates: आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी सांसदों के विरोध के बीच अपना बजट भाषण शुरू किया.
- 11:06 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण ने शुरू किया बजट भाषण
Budget 2025 LIVE Updates: संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसकी शुरुआत से पहले ही महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा है.
- 11:02 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE Updates:
Budget 2025 LIVE Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट पर कहा, "बजट में नीयत और विषय-वस्तु देखी जाती है. नीयत और विषय-वस्तु ही सीमा तय करती है. हमें बहुत उम्मीद नहीं है. जो कदम उठाए जाने हैं, निजी निवेश के लिए जो प्रोत्साहन चाहिए, मुझे बजट में ऐसे किसी बड़े धमाके की उम्मीद नहीं है. लेकिन देखते हैं कि मध्यम वर्ग के लिए क्या होगा, टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं, क्या हमें टैक्स आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी? GST में बुनियादी सुधारों की जरूरत है. मोदी 3.0 की चर्चा हो रही है लेकिन GST 2.0 कब आएगा."
- 10:14 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: डिजिटल टैबलेट के जरिए पेश होगा बजट
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये आठवां बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था और इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर अपने अधिकारियों के साथ नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी. बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था.
- 09:57 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025: राष्ट्रपति से की वित्त मंत्री ने मुलाकात
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी हैं. दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा.
- 09:38 AM • 01 Feb 2025
Budget 2025: आज होगा देश का बजट पेश
Budget 2025: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वीं बार देश का बजट पेश करने जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में मध्यम वर्ग को कर कटौती में राहत मिल सकती है. माना ये भी जा रहा है कि बजट में कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने, उच्च कीमतों और स्थिर वेतनवृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के उपाय शामिल हो सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया ‘X’ पर कहा, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में केंद्रीय बजट 2025-26 को अंतिम रूप देते हुए बजट निर्माण प्रक्रिया में शामिल सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की. बता दें कि यह बजट ऐसे समय में आ रहा है, जब चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर आने का अनुमान है.