UP पुलिस में होने वाली सिपाही भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकती है परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
UP Police Recruitment 2024 Update: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. अब तक मिले आवेदन से अनुमान है कि 31 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 18 फरवरी की तारीख प्रस्तावित रखी है. प्रदेश भर में 6500 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने जोन वार में 4844 परीक्षा केंद्र और कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की है. सर्वाधिक परीक्षा केंद्र लखनऊ जोन में 832 होंगे, जहां पर 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. बरेली जोन में 741, गोरखपुर जोन में 699, वाराणसी जोन में 647, आगरा जोन में 540, कानपुर जोन में 527, मेरठ जोन में 464 और प्रयागराज जोन में 394 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं.
वहीं, कमिश्नरेट में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज कमिश्नरेट में 488 प्रस्तावित हैं, जिसमें लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कानपुर कमिश्नरी में 271, आगरा में 261, वाराणसी में 237, लखनऊ में 148, गाजियाबाद में 127 और गौतम बुद्ध नगर में 108 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं.
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का अंतिम फैसला भर्ती बोर्ड की तरफ से तय किए गए मानकों का पूरा होने के बाद ही लिया जाएगा. परीक्षा कराने के मानकों में कोचिंग संस्थान परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे. केंद्र में सीसीटीवी का होना जरूरी होगा. प्रश्न पत्र रखने के लिए सीसीटीवी वाला एक अलग कमरा होना जरूरी है. इसके साथ ही जिले के ट्रेजरी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से केंद्र की दूरी को भी देखा जाएगा, तब परीक्षा केंद्र का अंतिम निर्णय होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT