भदोही में मुस्लिम परिवार ने क्यों अपनाया हिंदू धर्म? सामने आई ये बड़ी वजह
भदोही जिले के एक मुस्लिम परिवार ने विंध्याचल में पूजा अर्चना कर हिंदू धर्म अपना लिया है.
ADVERTISEMENT
भदोही जिले के एक मुस्लिम परिवार ने विंध्याचल में पूजा अर्चना कर हिंदू धर्म अपना लिया है. मुस्लिम परिवार के नौ सदस्यों ने विंध्याचल में पूजा पाठ किया है. मुस्लिम से हिंदू बनने वाले परिवार के मुखिया ने कहा कि वो अयोध्या राम मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे. वहीं, भाजपा नेताओं ने हिंदू धर्म अपनाने वाले इस परिवार का माल्यार्पण और भगवा अंगवस्त्र पहनाते हुए सम्मानित किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दानू पट्टी का है, जहां मुस्लिम धर्म के हेला समाज से आने वाले छेदी और उनका परिवार बैंड बाजे के साथ अन्य छोटे मोटे काम और धंधे करता है. छेदी एक दिन पहले अपने परिवार के सभी नौ लोगों को लेकर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम गए थे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
छेदी ने बताया कि वो पहले मुस्लिम थे और कभी-कभी नमाज भी पढ़ते थे, लेकिन अब हिंदू धर्म अपना लिए हैं. इसके लिए उन्होंने विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन किया है.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में उन्हें अधिकार है कि वह जहां चाहे जा सकते हैं. उनके बेटों ने बताया कि जहां उनके पिता हैं वहीं वो भी रहेंगे. छेदी के हिंदू धर्म में जाने से इलाके में इसकी जोर-शोर से चर्चा है. जैसे ही यह जानकारी भाजपा नेताओं को मिली वो छेदी के घर पहुंच कर उनके पूरे परिवार का माल्यार्पण किया और भगवा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि विंध्याचल में पूजा पाठ का एक फोटो सामने आया है, जिसमें मिर्जापुर के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा इस परिवार को पूजा कराते दिखाई रहे हैं. छेदी के पांच बेटे हैं जिनका नाम अनवर, सनवर, गुड्डू, बबलू और गब्बर है. वहीं उनके पांच पोते भी हैं जिनका नाम शमशाद, अंसार, कैश, आरिफ और सलीम है. छेदी ने बताया है कि वो नाम में बदलाव भी करेंगे.
ADVERTISEMENT