आखिर क्यों सर्द रात में DM ऑफिस में धरने पर बैठी बहनें? दोनों ने जो बताया आपको जानना चाहिए
बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर की सर्द रात को उस समय हलचल मच गई, जब दो बहनें DM कार्यालय पर आकर चटाई बिछाकर और कंबल ओढ़कर वहां…
ADVERTISEMENT
बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर की सर्द रात को उस समय हलचल मच गई, जब दो बहनें DM कार्यालय पर आकर चटाई बिछाकर और कंबल ओढ़कर वहां पर पढ़ने लगीं.
दुबौली दुबे की रहने वालीं कविता और सविता नाम की दो बहनें डीएम ऑफिस पर ही सांकेतिक धरने पर बैठ गईं, जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल, इन दोनों बहनों का आरोप है कि इनके पिता अब इन्हें बोझ समझने लगे हैं और आए दिन कहासुनी-मारपीट होती रहती है.
कविता और सविता ने डीएम को बताया कि ‘जब से भाई की शादी हुई है, तबसे माता-पिता का मोह हम दोनों बहनों से भंग हो गया है.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “भाई की पत्नी चाहती है कि हमारे पिता जो भी रुपये हम दोनों की पढ़ाई-लिखाई में खर्चा करते हैं, वह हम दोनों को ना देकर उसे दें.
दोनों बहनों की आपबीती सुनने के बाद डीएम ने महिला थानाध्यक्ष को समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया.
ADVERTISEMENT
मगर दोनें बहनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला थानाध्यक्ष ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद दोनों फिर से धरने परबैठ गईं.
इसके बाद इस कड़ाके की ठंड की वजह से इन दोनों युवतियों को समझा-बुझाकर जिला प्रशासन ने महिला वन स्टेप सेंटर भेजा.
ADVERTISEMENT