अयोध्या: राम मंदिर में गर्भगृह को सूर्य की किरणों से प्रकाशमय करने की योजना पर चल रहा काम

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के गर्भगृह को सूर्य की किरणों से प्रकाशमय करने की तैयारी है. इसके लिए ओडिशा के कोणार्क मंदिर जैसी विशिष्ट तकनीक को अपनाने पर विचार किया जा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, “भगवान राम के मंदिर में प्रत्येक रामनवमी पर गर्भगृह में सूर्य की किरणें रामलला को सुशोभित करें, ऐसे एक प्रस्ताव पर काम चल रहा है.”

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और प्रत्येक रामनवमी पर गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा तक सूर्य की किरणें सीधे पहुंचे इसके लिए कुछ प्रारूपों (मॉडल) पर वैज्ञानिकों, खगोल शास्त्रियों और तकनीकीविदों से परामर्श चल रहा है.

चौपाल ने आगे बताया, “ओडिशा स्थित कोणार्क का सूर्य मंदिर उदाहरण है, जहां मंदिर के अंदर सूर्य की किरणें पहुंचती हैं. ऐसे में गर्भगृह तक सूर्य की किरणें कैसे पहुंचे, इसको लेकर सभी तकनीकी पहलुओं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर विचार किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि मंदिर निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर एक समिति बनाई गई है, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी रूड़की समेत राष्ट्रीय भवन निर्माण संस्थान के विशेषज्ञों और अन्य प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शामिल हैं और इनसे भी परामर्श हो रहा है.

ट्रस्ट के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक गर्भगृह का निर्माण पूरा हो जाए और लोग दर्शन कर सकें.” उन्होंने बताया कि नींव का पहला चरण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण नवंबर के मध्य तक खत्म हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दौरान भूगर्भीय, भौगोलिक और पारिस्थितिकी संबंधी स्थितियों समेत कई बातों पर ध्यान दिया जा रहा है.

न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि भूगर्भीय वर्गीकरण के अनुसार उत्तर प्रदेश भूकंप संवेदी क्षेत्र में आता है. मंदिर परिसर के पास नदी क्षेत्र है और संपूर्ण इलाका हिमालयी क्षेत्र के दायरे में आता है. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों, खगोलशास्त्रियों से इन सभी विषयों पर परामर्श किया जा रहा है.

चौपाल के अनुसार, “15 नवंबर से प्लिंथ (स्तंभ के आधार वाला हिस्सा) निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा. अप्रैल 2022 से प्लिंथ के ऊपर स्तम्भों और उपरी संरचना का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है.

मंदिर निर्माण को लेकर मॉडल और नक्शे में किए गए बदलाव

ADVERTISEMENT

कामेश्वर चौपाल ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर पहले के नक्शे और मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले दो मंजिलों का निर्माण किया जाना था, अब तीन मंजिल का निर्माण किया जाएगा.

कामेश्वर चौपाल के मुताबिक, 400 फीट लंबाई और 300 फीट चौड़ाई में प्लिंथ का निर्माण किया जा रहा है. इस पर 365 फीट लंबाई और 235 फीट चौड़ाई में 171 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

चौपाल ने बताया कि राम मंदिर में एक संग्रहालय, अभिलेख कक्ष, अनुसंधान केंद्र, सभागार, गौशाला, पर्यटन केंद्र, प्रशासनिक भवन, योग केंद्र और अन्य सुविधाएं शामिल की जाएंगी.

राम मंदिर की पहली झलक: 48 लेयर की नींव! जानें रामलला का ‘घर’ अबतक कितना बना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT