वॉचमैन के नाम पर 10 करोड़ की जमीन, माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति का हुआ पर्दाफाश
Uttar Pradesh News : पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का कुनबा बिखर चुका है. अतीक अहमद, उसका बेटा असद और भाई अशरफ…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का कुनबा बिखर चुका है. अतीक अहमद, उसका बेटा असद और भाई अशरफ अब इस दुनिया में नहीं है. बेटे को एनकाउंटर में STF ने मार गिराया, जबकि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई. वहीं अतीक की हत्या के बाद उसकी बेनामी संपत्तियों को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा को पता चला है कि उसने अपने साथ काम करने वाले एक करीबी के वॉचमैन के नाम पर भी संपत्ति खरीदी थी.
वॉचमैन के नाम पर 10 करोड़ की जमीन
बता दें कि आयकर विभाग की बेनामी जांच शाखा ने जुआरी मोहम्मद अशरफ के चौकीदार के रूप में काम करने वाले सूरज पाल के नाम पर मौजूद कई भूखंडों के लिए कुर्की आदेश जारी किया है. मोहम्मद अशरफ गैंगस्टर अतीक अहमद का करीबी सहयोगी और दाहिना हाथ था और उक्त संपत्ति सूरज पाल के नाम पर खरीदी गई अतीक अहमद की बामी संपत्ति पाई गई है. दिलचस्प बात यह है कि सूरज पाल बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक हैं, लेकिन उनके पास प्रयागराज के विभिन्न गांवों में 10 करोड़ से अधिक की जमीन है.
आयकर अधिकारियों ने पाया है कि सूरज पाल ने पिछले कुछ हफ्तों में करोड़ों की कीमत वाली लगभग 42 ऐसी जमीनों का निपटान किया है. आयकर विभाग ने यह भी पाया कि सूरज पाल ने नियमित रूप से आईटी रिटर्न दाखिल किया और संपत्तियों के किराये से अपनी आय दिखाई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि अतीक-अरशफ को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल ले जाते समय हमलावर पत्रकार की भेष में आए थे. हमलवारों ने अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. पुलिस कस्टडी में अतीक-अशरफ की हत्या से यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे. एसआईटी की तरफ से दाखिल आरोपपत्र में हमलावरों को ‘आक्रामक’ बताया गया है. पुलिस हिरासत में सनसनीखेज वारदात के पीछे का मकसद प्रसिद्धि और पैसा कमाना बताया गया. हमलावरों का संबंध पश्चिमी यूपी और दिल्ली के गोगी और सुंदर भाटी गिरोह जैसे आपराधिक गुटों से भी जोड़ा गया है.
ADVERTISEMENT