जिसकी बनाई गई माफिया वाली छवि, उस अतीक की स्पेशल सेल का नाम सुन पतलून हो गई थी गीली!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (60) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. अक्सर, लोगों के सामने अतीक के वो किस्से सामने आते हैं, जिनमें उसका खूंखार रूप दिखता है. जाहिर सी बात है इन्हीं किस्सों की वजह से उसकी माफिया और डॉन वाली छवि बनी थी. वहीं, दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व डायरेक्टर और एक्स आईपीएस ऑफिसर करनाल सिंह ने माफिया अतीक अहमद को लेकर एक ऐसा दावा किया है, जिससे उसकी छवि माफिया-डॉन से उलट दिख रही है.

दरअसल, एएनआई के शो ‘पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश’ में बातचीत के दौरान करनाल सिंह ने कहा, “स्पेशल सेल (दिल्ली) ने अतीक को पकड़ा था. जब अतीक ने स्पेशल सेल का नाम सुना था तब डर की वजह से उसकी पतलून गीली हो गई थी. अखबारों के जरिए अतीक का डर बनाया गया था. जब ये लोग लार्जर देन लाइफ बन जाते हैं, तो लोग इनके खिलाफ सबूत नहीं देते हैं.”

गौरतलब है कि इसी साल 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशराफ की पुलिस कस्टडी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात तब घटी जब पुलिस माफिया ब्रदर्स को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इससे पहले झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. दरअसल, 24 फरवरी को वकील उमेश पाल की ह्त्या कर दी गई थी. इसी सिलसिले में पूरा अतीक परिवार आरोपी था. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है, जिसकी पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT