हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा के बाद यूपी के इन 11 जिलों में अलर्ट जारी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

हरियाणा के मेवात और नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी के सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली, गौतम बुद्ध नगर पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मथुरा और अलीगढ़ में 84 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने दोनों जिलों की पुलिस को विशेष सतर्क रहने के लिए कहा है. रात में हरियाणा की तरफ से आने वाली गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि सोमवार शाम को नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 3 सिविलियन और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, 70 लोगों को हिरासत में लिया गाया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक की. उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम खट्टर ने कहा कि एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया. पुलिस को भी निशाना बनाया गया है. सुनियोजित और षड्यंत्र पूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है.

सीएम खट्टर ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी नागरिकों से अपील है कि शांति बहाली के लिए आगे आए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT