‘फर्जी मुकदमे लगाओ और प्रमोशन पाओ’, आजम खान का नाम लेकर योगी सरकार पर यूं बरसे अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव के निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला किया. वहीं अपने संबोधन में अखिलेश यदाव ने आजम खान का भी जिक्र किया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा अधिवेशन में अपने भाषण के दौरान ना सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा ही सेट किया बल्कि एक बड़ा सियासी संदेश भी देने की कोशिश की.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, आजम खान साहब के ऊपर अन्याय नहीं रुक रहा है. राजनीतिक इतिहास में कम लोग होंगे जिनके ऊपर इतने केस लगाए गए हों, झूठे मुकदमे लगाए गए हों. अधिकारियों से यह कहा गया है आपको अच्छी जगह पोस्टिंग और प्रमोशन तब मिलेगा जब आप अन्याय करेंगे. 2 साल तक उन्हें जेल में रहना पड़ा. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं बचा जिसके ऊपर झूठे मुकदमे न लगे हों. जहां भी वह न्याय के लिए गए, को सुनने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सपा प्रमुख ने कहा कि सबसे ज्यादा कर्ज गुजरात के व्यपारियों का माफ किया गया. डबल इंजन की सरकार ने यूपी को क्या दिया? जबकि यूपी ने इनकी केंद्र में सरकार बनवाई.

अखिलेश ने कहा कि हर हथकण्डे अपना कर सरकार ने हम लोगों से जीत छीन ली. अगर हर बूथ पर 2 -3 फीसद वोट बढ़ा लेते तो उनकी इतनी बेईमानी के बाद भी हम लोग जीत लेते. सपा प्रमुख ने कहा कि हम लोग अब जेल जाने के लिए तैयार रहेंगे. जनता के बीच जाएंगे. हमारा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बूथ पर भाजपा को हराने का काम करेगा.

अखिलेश फिर बने SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादवों और मुस्लिमों के साथ ‘साजिश’ का लगाया आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT