अखिलेश ने किया पिता मुलायम का अस्थि विसर्जन, गंगा में लगाई डुबकी, परिजन भी रहे मौजूद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां लेकर अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल निजी विमान से हरिद्वार पहुंचे. वहां नमामि गंगे घाट पर पत्नी डिंपल, बच्चे और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वे धार्मिक क्रिया कलापों में शामिल हुए. इस मौके पर मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक भी मौजूद थे. कुछ क्रिया कलापों में आखिलेश यादव ने प्रतीक को बुलाकर शामिल कराया.

अखिलेश सैफई से निजी विमान से हरिद्वार के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वो हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे. वहां घाट पर पहले से तैयारियों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके थे. वहां सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी कर दी गई थी. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी घाट पर तैनात था. गंगा में गोताखोर भी तैनात थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घाट पर नेताजी की तस्वीर रखी गई थी. यहां पंडित जी अखिलेश यादव का इंतजार कर रहे थे. अखिलेश यादव के पहुंचने के बाद धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए. इसके बाद अस्थि विसर्जन और गंगा स्नान के बाद अखिलेश यादव स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

सोमवार को विमान से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए निकले. उनके साथ पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल यादव भी थे. धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल यादव समेत परिवार के दूसरे सदस्य पहले ही हरिद्वार पहुंच चुके थे. एयरपोर्ट पर धर्मेंद्र यादव अखिलेश और शिवापल को लेने पहुंचे.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया था. मंगलवार को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के तहत उनके घर पर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

नेताजी का अस्थि विसर्जन: पत्नी डिंपल के साथ धार्मिक क्रियाओं में शामिल हुए अखिलेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT