यूपी में आकाशीय बिजली और बारिश से हुए हादसों में 6 की मौत, जानिए प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली और अत्यधिक बारिश से हुए हादसों में हरदोई, सीतापुर, बुलंदशहर और गाजियाबाद में महिला और बच्चों समेत छह लोगों की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली और अत्यधिक बारिश से हुए हादसों में हरदोई, सीतापुर, बुलंदशहर और गाजियाबाद में महिला और बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. हरदोई से मिली खबर के अनुसार सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया.
अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने बताया कि आज ही दोनों परिवारों को शासन के द्वारा अनुमन्य सहायता राशि दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि तहसील सवायजपुर क्षेत्र के लोनार थाने के ग्राम सराय राघव मजरा संग्रावा में खेत की रखवाली कर रहे राजेन्द्र सिंह चौहान (30) की बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजेन्द्र सिंह अपने ससुराल में रहकर खेती बाड़ी करते थे.
उधर पाली थाना क्षेत्र के रामपुर मिश्र गांव के मुनिराज (24) और क्षत्रपाल (35) गांव के बाहर खीरे की फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में मुनिराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छत्रपाल झुलस गया. छत्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से गांव के ही विनोद की 11 वर्षीय बेटी महक और चार बकरियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सीतापुर भिजवाया गया है और प्रशासन की ओर से आवश्यक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी.
इटावा जिले के जसवंत नगर थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर मे रविवार की शाम पशुओं के लिए चारा लेने गई मुला देबी (75) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ADVERTISEMENT
बुलंदशहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश से मकान गिरने से कई लोग घायल हो गये और एक लड़के की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार यहां के डिबाई ब्लॉक के रतुआ नगला उर्फ महाराजपुर गांव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से पांच बच्चे दब गए जिनमें पवन (14) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि जिले के डिबाई इलाके के उदयपुर बांगर में रविवार सुबह बारिश से एक मकान ढहने से मलबे में शीबा (60) दब गई,आनन-फानन में गांववालों ने महिला को मलबे से निकाला.
पुलिस ने बताया कि डिबाई इलाके के ही असदपुर घेड़ गांव में शनिवार रात एक मकान ढहने से दंपति समेत चार लोग मलबे में दब गए, घायलों को मलबे से निकालकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मसूरी थाना क्षेत्र के गांव अकालपुर में रविवार को एक जर्जर मकान की छत गिर गई है, जिसमें 90 वर्षीय महिला शकुंतला देवी मलबे में दब गयी. बचाव अभियान के बाद घायल महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां सुबह करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई. ने यह जानकारी दी.
प्रदेश में भारी बारिश के चलते अलर्ट, नदियां ऊफान पर, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
ADVERTISEMENT