यूपी: मोहर्रम के जुलूस के दौरान कई जगह बवाल, कहीं चले ईंट-पत्थर तो कहीं चली गोली, कई घायल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली, वाराणसी और गाजीपुर जिले में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल की घटनाएं सामने आई हैं. फिलहाल तीनों जिलों में बवाल वाली जगहों पर स्थिति नियंत्रण में हैं और घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

बरेली में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर पथराव हो गया. वहीं वाराणसी में ताजिया ले जाने के दौरान दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसके अलावा गाजीपुर में ताजिया उठने से पहले ही गोली चलने की घटना सामने आई है, जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं.

बरेली में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

बरेली के भोजीपुरा के गांव मझौआ गंगापुर में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर पथराव हो गया. पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें कई महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं. पथराव की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. कई थाने की पुलिस पहुंचने के बाद पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस हंगामा और पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारी फोर्स तैनात किया गया है.

दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. जिसमें डीजे भी लगाया गया था. डीजे लगाने का दूसरे समुदाय ने यह कहते हुए विरोध किया कि यह पहली बार की परंपरा है, इससे पहले डीजे मातम के जलूस में नहीं लगता था. गांव के लोगों ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं लगा है. नई परपंरा बताकर हम लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENT

वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि ऐसे तो बुल्डोजर और रंग भी पहले कावारों में नहीं होता था. ऐसे ही बहस होते-होते मामला मारपीट, गाली-गलौज से पथराव तक पहुंच गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव कर दिया. साथ ही कथित तौर पर ताजियेदारों ने लोगों की दुकान पर भी पथराव किया.

जब पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह कई थानो की फाॅर्स लेकर पहुंचे और तब पुलिस ने डीजे हटवाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिती समान्य कराकर जुलूस को निकलवाया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मझौआ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

वाराणसी में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर

वाराणसी के ग्रामीण अंचल मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में ताजिया लेकर जाने के दौरान दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

ADVERTISEMENT

मौके पर पहुंचे वाराणसी एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि जंसा क्षेत्र से ताजिया लेकर लोग मिर्जामुराद के करधना तक आए थे, जहां पेड़ की डाल काटने को लेकर एक समुदाय का दूसरे समुदाय से विवाद हुआ और फिर उसके बाद दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले.

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है. बाकी ताजिया लेकर आने वाले लोग अपने घर जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किसी भी तरह के शस्त्र या असलहे के प्रदर्शन की बात को नकार दिया है.

गाजीपुर में ताजिया उठने से पहले चली गोली

गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर मोहल्ले में ताजिया उठने से पहले ही गोली चल गई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में ताजिया में बैंड-बाजे बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया, जिसपर हमलावरों के एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली एक युवक के पेट में लगी, जबकि दो युवक पैर में छर्रे लगने से घायल हो गए.

आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पेट में गोली लगने से घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत वाराणसी रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी रोहन पी बोत्रे ने घटना की जानकारी ली.

एसपी रोहन पी बोत्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को ताजिया उठाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ हो गया, जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में अफाक हुसैन (40) के पेट में गोली लगी, जबकि शादाब आलम और आदिब के पैर और हाथ में छर्रे लगे.

उन्होंने बताया कि सबको जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है, सभी स्टेबल हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक अफाक हुसैन को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर दबोचने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(बरेली से कृष्ण गोपाल यादव, वाराणसी से रोशन जासवाल और गाजीपुर से विनय कुमार सिंह)

विधायक राजा भइया के पिता कुंडा में समर्थकों संग धरने पर बैठे, मोहर्रम से जुड़ा है मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT