उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हाहाकार, जानिए किस जिले में क्या है हाल?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों मे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के अनुमान हैं. उधर लगातार हो रही बारिश की वजह से जालौन, हरदोई, हापुड़, नोएडा, इटावा, कानपुर, बागपत, मेरठ, फर्रुखाबाद, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, मुरादाबाद, एटा और कानपुर देहात में इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बारिश की वजह से नदियों में भी उफान है और बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. आइए जानते हैं कि किस जिले में बारिश का क्या हाल है.

हमीरपुर मे बारिश की वजह से खेत खलिहान डूबे:

बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में रात भर हुई भारी बरसात से सभी खेत, खलिहान, पोखर और तालाब लबालब भर गए हैं. खेतों मे इतना पानी भर गया है वो तालाब की तरह दिख रहे हैं. भारी बरसात से दर्जनों कच्चे मकान गिर गए हैं, जिनमें रखा गृहस्थी का सारा समान दब गया है. रात में बरसात के बीच बिजली गिरने से खांडेह गांव में बना 12वीं सदी का प्राचीन शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है. बरसात का यह असर है कि रात से ही पूरे जिले की बिजली गुल है. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है. रात हुई बरसात से मौसम में भी परिवर्तन आया है. तापमान में गिरावट आने की वजह से लोगों को आज सुबह से ही हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

अलीगढ़ में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, अस्पताल में भरा पानी :

अलीगढ़ मे बारिश ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को हुई तेज बारिश ने पूरे अलीगढ़ को जलमग्न कर दिया. सिर्फ ऊपरकोट क्षेत्र ही एक ऐसी जगह थी जहां पर बारिश का पानी नहीं था. बाकी पूरे अलीगढ़ में जलभराव की स्थिति रही. शहर एक टापू की तरह दिखाई दिया. पॉश कॉलोनी में जो पार्किंग थी वहां तक पानी भर गया. खाली मैदान, नाले, सड़कें सारे भरे हुए दिखाई दिए. हालत यह रही कि एएमयू के मेडिकल कॉलेज के वॉर्ड तक में पानी भर गया.मरीजों को पहली मंजिल पर शिफ्ट करना पड़ा.

भारी बरसात के चलते किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. उनकी धान की फसल बिल्कुल बिछ गई है. सांसद सतीश गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने के अनुरोध किया है. प्रशासन ने भी मौसम को देखते हुए 2 दिनों की छुट्टी 10 व 11 अक्टूबर का ऐलान कर दिया है साथ ही लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बाराबंकी में बरसात की वजह से लोग बेहाल:

बाराबंकी में रात से हो रही बारिश ने नगरपालिका नवाबगंज समेत जिले भर के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी है. जलभराव से आम आदमी का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नालियां चोक होने से मोहल्ले तालाब बन गए हैं. दवाओं का छिड़काव न होने से मच्छरों और कीड़े मकोड़ों की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं, लगातार बारिश से जिले में बाढ़ की समस्या में चिंता का विषय बनी हुई है.

मेरठ मे पिछले 48 घंटों से भारी बारिश:

मेरठ में लगातार पिछले 48 घंटे से बारिश हो रही है, जिसके चलते सोमवार को मेरठ के जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. लगातार बारिश होने से मेरठ के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मेरठ के कई इलाके ऐसे हैं. आलम यह है कि रविवार को जलभराव के चलते एक कार को पीछे करते समय वह नाले में गिर गई. स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कार चला रहे युवक को नाले में से निकाला.

मथुरा मे भारी बारिश से लोग कर रहे त्राहिमाम:

मथुरा जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से रेलवे पुल के नीचे पानी भरा हुआ है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

संभल मे भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त:

संभल मे 8 अक्टूबर से लगतार हो रही बारिश की वजह से शहर में चौतरफा जल भराव हो गया है. शहर के मुख्य मार्गों पर घुटने तक बारिश का पानी भरा है. तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है.

बलरामपुर में बारिश ने मचाया कहर:

यूपी के बलरामपुर में बारिश और बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है. राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.44 मीटर ऊपर पहुंच चुका है. राप्ती नदी के साथ पहाड़ी नाले भी पूरे उफान पर हैं. बलरामपुर शहर के अंदर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है. शहर के सबसे उच्चतम स्थान पर भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जिले के लगभग 350 गांव जलमग्न हैं. जिला मुख्यालय तक आने वाले सभी मार्ग बंद हो गए हैं और ब्लॉक व तहसील मुख्यालय का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.

ADVERTISEMENT

बरेली में भारी बारिश से लोग परेशान:

बरेली मे बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 50 घंटे से ज्यादा समय से बारिश होने से जहां पूरा बरेली शहर पानी-पानी हो गया है. जगह-जगह 2 से 4 फीट तक पानी भरा गया है. वहीं, बारिश ज्यादा होने की वजह से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. गन्ने के खेत भी इससे बच नहीं पाए हैं. लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह नहरें उफान पर हैं.

लगातार हो रही बारिश से लखीमपुर हुआ लबालब:

पहाड़ों तराई क्षेत्रों और लखीमपुर खीरी जिले में भी लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते खेत खलिहान में लगी लाखों हेक्टेयर में लगी करोड़ों रुपये की धान और गन्ने की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण और शहरी इलाकों क्या आबादी वाले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में नाले नालियों पर अतिक्रमण के चलते बरसात का पानी सही से निकल नहीं पा रहा है, इसलिए गली मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

औरैया में बरसात से किसान तबाह :

बारिश का कहर इस समय औरैया के किसानों की बर्बादी का कारण बनी हुई. जहां बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है .पहले दो साल कोविड की मार, लेकिन अबकी बार कुदरत की मार से किसान बेहाल हो गया है. किसानों के द्वारा धान की फसल पर आस लगी थी कि धान की फसल की अच्छी पैदावार होगी. फसल अच्छी हो हो रही थी, लेकिन कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया.

मिर्जापुर में बारिश से जनजीवन बेहाल:

मिर्जापुर में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के कारण आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ कर कई लोग झुलस गए. चिल्ह थाने पर लगे टावर पर बिजली गिरने से थाने में लगे कंप्यूटर और बिजली के उपकरण जल गए. जिसकी वजह से कामकाज ठप हो गया.

(हमीरपुर से नाहिद अंसारी, अलीगढ़ से शिवम सारस्वत, बाराबंकी से रेहान मुस्तफा, मेरठ से उस्मान चौधरी, मथुरा से मदन गोपाल शर्मा, संभल से अनूप, बलरामपुर से सुजीत शर्मा, बरेली से कृष्ण गोपाल राज, लखीमपुर से अभिषेक वर्मा, औरैया से सूर्या शर्मा और मिर्जापुर से सुरेश कुमार सिंह के इनपुट के साथ)

भारी बारिश के चलते आज UP में किन-किन जिलों के स्कूल रहेंगे बंद?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT