इसका या उसका ये किसका पति है? आगरा के युवक के लिए दो औरतें भिड़ीं तो पता चली ये कहानी

अरविंद शर्मा

आगरा में दो महिलाओं ने एक युवक को अपना पति बताया, विवाद परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। जानिए इस अजीबोगरीब केस की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

social share
google news
agra news

1/6

आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया जहां दो महिलाओं ने एक ही युवक को अपना पति बताया है. दोनों महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एक-दूसरे पर पति को हड़पने का आरोप लगाया. यह मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां गुरुवार को काउंसलिंग हुई, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका. अब अगली सुनवाई की तारीख दी गई है. (Photo AI)
 

agra news

2/6

26 दिसंबर को परिवार परामर्श केंद्र में यह मामला सामने आया. दोनों महिलाओं ने अपनी शादी के साक्ष्य प्रस्तुत करने का दावा किया. एक महिला ने कहा कि उसने 2020 में युवक से प्रेम विवाह किया, जबकि दूसरी महिला ने 2022 में शादी का दावा किया. यह विवाद तब गहराया जब दोनों ने एक-दूसरे पर झूठे दावे का आरोप लगाया. (Photo AI)
 

agra news

3/6

युवक की पहली पत्नी ने बताया कि युवक ने उसे घर से दूर एक अलग जगह पर रखा था और अपने परिजनों को पहली शादी की जानकारी नहीं दी. इसके बाद, 2022 में परिजनों ने उसकी दूसरी शादी करवा दी. यह जानकारी काउंसलिंग के दौरान सामने आई. (Photo AI)
 

agra news

4/6

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों महिलाओं से अपनी-अपनी शादी के सबूत पेश करने और अगली तारीख पर अपने परिजनों को साथ लाने को कहा. युवक ने स्वीकार किया कि उसने 2020 में पहली शादी की थी, लेकिन दूसरी शादी पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. (Photo AI)
 

agra news

5/6

युवक ने कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है, और काम के सिलसिले में कई लोगों से बात करनी पड़ती है. उसने दावा किया कि उसकी पत्नी इस आदत से परेशान है और इसे लेकर झगड़ा करती है. युवक ने यह भी कहा कि दोनों शादियां उसकी मर्जी से नहीं हुईं. (Photo AI)
 

agra news

6/6

काउंसलर ने तीनों को अगली तारीख पर सभी साक्ष्य और परिजनों को लाने के लिए कहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों की सहमति और साक्ष्यों की पुष्टि की जाएगी. (Photo AI)
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp