CM योगी का ऐलान, प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम से जानी जाएगी

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गुरुवार को मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17 पैरालंपियन को सम्मानित किया. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगी. सीएम ने कहा कि ‘मेरठ में खेल उत्पादों की अपनी एक गुणवत्ता है और ना केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर भी उसकी मांग है. शासन स्तर पर उसे जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था, जिसकी कमी पहले दिखाई देती थी. 2018 के बाद उसमें जो तेजी आई, वह सराहनीय है.’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मेरठ में मैं कई बार आया था, लेकिन पहले डर का एक माहौल था. मेरठ और आसपास के क्षेत्र में शाम को बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था, व्यापारी को डर लगता था. आज यूपी भय मुक्त है.’

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में सीएम योगी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के 17 पदक विजेताओं को 19 पुरस्कारों से सम्मानित किया. गोल्ड मेडल विजेता को 2 करोड़, सिल्वर विजेता को 1.5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेता को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया गया. कुल 32.50 करोड़ रुपए यूपी सरकार ने दिए हैं.

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मेरठ की जब बात आती है तो इसे स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी. आज मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रही है, जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगी. पूर्व में प्रदेश व देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम ने आगे कहा कि अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक में जो प्रदर्शन किया है, उससे जाहिर होता है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है. आज ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान गौरव का विषय है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर अब तक प्रदेश में 71 खेल मैदान दिए हैं.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT