गाजियाबाद: सोसायटी में गेट खोलने में देरी होने पर युवक भड़का, गार्ड को जमकर पीटा, अरेस्ट

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोसायटी में रहने वाले लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोग मामूली बातों पर अपना आपा खो देते और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी इलाके के वैशाली सेक्टर 5 क्षेत्र का है, जहां सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी इलाके के वैशाली सेक्टर-5, प्लॉट नंबर- 706 पर बिल्डर फ्लोर वाली सोसायटी में कृष्णा नाम का गार्ड काम करता है. बीती रात सोसायटी में रहने वाले एक शख्स जब देर रात अपने घर लौटा तब गार्ड को दरवाजा खोलने में कुछ देर हो गई. जिससे गुस्साए शख्स ने सोसायटी का गेट खोलने आए गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी. गार्ड को बुरी तरह चोट आई है.

वहीं, मीडिया में इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मारपीट और धमकी के मामले में आईपीसी की धारा 323, 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गार्ड से मारपीट के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

पिटाई की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद लोग इस तरह हो रही लगातार घटनाओं की चर्चा कर रहे हैं. इससे पहले भी गाजियाबाद के वेब सिटी और राज नगर एक्सटेंशन इलाके में सोसायटी के गेट पर गार्ड की पिटाई समेत कई मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बच्चों ने पुलिस के सामने खोला राज

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT