जिला अस्पताल पर डिप्टी सीएम ने लिया एक्शन, बारिश में भीग रहे शव का वीडियो आया था सामने

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को बहराइच के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खुले आसमान के नीचे स्‍ट्रेचर पर बारिश में भीगते युवक के शव और अस्पताल में जानवरों की मौजूदगी का वीडियो सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जवाब तलब किया है.

बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज से सम्बद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का रविवार सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के बाहर मूसलाधार बारिश में भीगता हुआ खुले आसमान के नीचे युवक का शव दिख रहा है तथा शव के आसपास जानवर घूम रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, परिवार कल्‍याण एवं मातृ और शिशु कल्‍याण महकमा संभाल रहे उप मुख्‍यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को ट्वीट किया, ”महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज, बहराइच में बारिश में शव के भीगने व आस पास जानवरों के घूमने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मैंने प्रधानाचार्य को उक्त प्रकरण के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए चार दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये हैं.”

इस संबंध में पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए. के. साहनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आरंभिक जांच में वायरल तस्‍वीर चार मई की रात की लग रही है. उस रात अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी थी और उसी समय एक युवक का शव कुछ पुलिसकर्मी शव गृह में भेजने हेतु इमरजेंसी वार्ड के बाहर स्ट्रेचर पर छोड़ गये थे.’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन और इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक तथा समस्त स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा गार्ड से स्पष्टीकरण तलब किया गया है कि यदि शव की अनदेखी हुई है तो किन हालातों में हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

साहनी ने कहा कि जांच में यदि कोई चिकित्साकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT