महापर्व छठ के लिए CM योगी की हाई लेवल बैठक, आतिशबाजी संग इन चीजों पर जारी किए गए निर्देश

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ महापर्व (Chhath) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी छठ की तैयारियों को लेकर बैठक की है और  दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि छठ महापर्व में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधा के सभी प्रबंध किए जाएं. सीएम योगी ने छठ पर ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ पर खासा ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने छठ पूजन के हर प्रमुख स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था करने के दिश-निर्देश दिए है. इसी के साथ आतिशबाजी को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि भीड़ भाड़ वाले स्थल पर आतिशबाजी न की जाए और इस बात का खास ध्यान रखा जाए.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के अवसर पर आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था के संबंध में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में छठ पूजा की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

बता दें कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ मनाया जाएगा. इस पर्व का प्रारंभ हो चुका है. बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, हमारा प्रयास हो कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिलें, जिससे कि पर्व का आयोजन ठीक तरीके से संपन्न हो सके. इस दौरान सीएम योगी ने  ‘स्वच्छ और सुरक्षित छठ’ का संदेश भी दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छठ के अवसर पर अस्त होते सूर्य और उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. इसलिए नदी घाटों के आस-पास अच्छे प्रकाश प्रबंध होना चाहिए. इसी के साथ पर्व के समय पर बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित होनी चाहिए जिससे जनता को परेशानी ना हो.

ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य का भी रखा जाएगा खासा ध्यान

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के भ निर्देश दिए हैं, इन शिविरों में डेंगू, बुखार जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी और अगर किसी श्रद्धांलु को कोई समस्या होती है तो उसका प्राथमिक उपचार फौरन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ सीएम योगी ने नदी में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. सीएम योगी ने किसी भी आपाल स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं. इसी के साथ निर्देशों में यह भी कहा गया है कि पूजन स्थल पर महिला पुलिस की तैनाती के साथ-साथ सादी वर्दी में पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, जिससे श्रद्धांलुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री योगी की तरफ से हेल्पडेस्क की स्थापना, ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान देने की बात भी की गई है.

लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें

छठ पूजा को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी उत्साह रहता है. इसी को लेकर राज्य सरकार की तरफ से लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्स बसें लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं जिससे जनता को जाने-आने में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

छठ पूजा: यूपी के अलग-अलग जिलों में व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अ‌र्घ्य

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT