CBSE Board 10-12th Result: बोर्ड रिजल्ट्स में देरी क्यों हो रही है? जानें कब आएंगे परिणाम?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आखिरकार उन छात्रों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, जिन्होंने इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Result) के एग्जाम दिए हैं. बोर्ड अब नतीज़ों (CBSE Board 10th-12th Result) की तैयारी के आखिरी चरण में है और कोशिश यही है कि जल्द से जल्द नतीजों की घोषणा कर दी जाए.

सूत्रों की मानें तो दसवीं (CBSE Board 10th Result) के नतीजे पहले आने तय हैं और मुमकिन है कि इस हफ्ते के आखिरी दिनों में ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाए. किसी वज़ह से अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले हफ्ते की शुरुआत में दसवीं के नतीज़े आने तय हैं.

बारहवीं ((CBSE Board 12th Result) के छात्रों के लिए भी खबर अच्छी है, दसवीं के रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही सामान्य तौर पर 12th के नतीज़े आते हैं और इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है. अगले हफ्ते के आखिरी कुछ दिनों में बारहवीं के नतीज़े आ सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो दसवीं के रिजल्ट 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कभी भी आ सकते हैं और उसी के हिसाब से अगले तीन-चार दिनों में बारहवीं के नतीज़े भी घोषित कर दिए जाएंगे. दरअसल, बोर्ड नतीजों की तैयारी से पहले कई तरीके की सावधानी बरतता है जिससे कि छात्रों को मार्क्स शीट मिलने के बाद किसी गड़बड़ी की वज़ह से अनावश्यक परेशानी ना हो और दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़ें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चूंकि, बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में बोर्ड के जानकार बता रहे हैं कि तब से एक महीना का वक्त रिजल्ट बनाने में सामान्य तौर पर लग ही जाता है. इसलिए बारहवीं के नतीज़े अब भी तैयार होने के आकिरी चरण में हैं.

इस बार दसवीं और बारहवीं के लिए दो बार बोर्ड परीक्षाएं हुईं. पहला टर्म का रिजल्ट पहले ही आ चुका है, जबकि दूसरे टर्म के नतीजों का इंतजार छात्रों के लिए लंबा चल रहा है. नतीज़ों की घोषणा के बाद बोर्ड को ये भी तय करना है कि पहले टर्म के नतीज़ों को कितना वेटेज़ दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल बोर्ड के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक इसी में दिन रात लगे हुए हैं कि कैसे बोर्ड नतीजों की घोषणा जल्द से जल्द की जाए, ताकि छात्रों और अभिभावकों को चल रहे असमंजस से छुटकारा मिले.

UP Board 2022 12th Result: 12वीं के बाद मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखिए जॉब की पूरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT