बहराइच: DM ने सरकारी दस्तावेजों में ‘मृत’ बुजुर्ग को सिर्फ 24 घंटे में ऐसे कर दिया ‘जिंदा’

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

बहराइच जिले का जिलाधिकारी कार्यालय सोमवार को 70 वर्षीय वृद्ध जुम्मन की नम आंखों में छाई खुशी का उस समय गवाह बन गया जब जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र सिंह ने सरकारी दस्तावेजों में चार साल पहले मर चुके जुम्मन को राजस्व अभिलेख में जीवित होने की पुष्टि कर उन्हें प्रमाणित खतौनी की कापी उपलब्ध करा दी.

इस दौरान पीड़ित जुम्मन के बेटे ने सूबे के मुख्यमंत्री के न्याय की तारीफ करते हुए जिले के डीएम का आभार जताया. जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया की पीड़ित को हर हाल में त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है.

महसी तहसील की खाता संख्या 00116 की गाटा संख्या 691 की 0.3340 हेक्टेयर जमीन जो की इन्हीं जुम्मन पुत्र गफूर के नाम दर्ज थी, इसे भू-माफियाओं ने धोखे से अपने नाम दर्ज करा ली थी. ये प्रकरण विगत चार साल से लंबित था, जिसे मात्र चौबीस घंटे में दुरुस्त किया गया है और जुम्मन जिसे उनके जमीन के दस्तावेज में मृत दिखा दिया गया था उसे पुनः सही कराते हुए उन्हें खतौनी सौंपी गई है.

गौरतलब है कि बहराइच जिले की महसी तहसील परिसर में बीती 20 जनवरी को हर बार की तरह समाधान दिवस आयोजित हुआ था, जिसमें इस बार समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह कर रहे थे. इस समाधान दिवस में जिले के पुलिस अधीक्षक समेत जिले के लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे और वहां मौजूद फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुन रहे थे.

इसी बीच इसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़ोहिया के 70 वर्षीय जुम्मन डीएम के सामने पहुंचे और भावुक होकर कहा- ‘साहब, अभी हम जिंदा हैं लेकिन आपके लेखपाल साहब ने हमारी जमीनी दस्तावेज में हमें मार डाला है, इतना ही नहीं हमारी जमीन में दूसरों का नाम दर्ज कर दिया है.’ जुम्मन की यह बात सुनने के बाद डीएम ने वहां मौजूद नायब तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीएम के आदेश पर शुरू हुई जांच चौबीस घंटे में पूरी भी हुई, जिसमें जुम्मन की बात सही साबित हुई. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए धोखाधड़ी में शामिल लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए और सरकारी दस्तावेज खतौनी में मृत हो चुके जुम्मन का नाम फिर से दर्ज करने का आदेश दिया.

बहराइच: गजब! पैरों से 40% से अधिक विकलांग है छात्र मगर शीर्षासन में रच दिया नया कीर्तिमान

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT