आगरा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 लोग घायल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जमालनगर भैंस में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपना काफिला वहां रोका और पुलिस को सूचित कर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने का प्रबंध किया.

एत्मादपुर के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गुप्ता शाम को बताया कि दुर्घटना में घायल हुए ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रियों से भरी एक निजी बस जलसेर से आगरा की ओर आते हुए रास्ते में जमालनगर भैंस के पास करीब 12 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे और यात्रियों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे किसानों ने सभी को बाहर निकाला.

गुप्ता ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में 5 पांच लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT