भदोही के हादसे के बाद चंदौली में अलर्ट मोड में प्रशासन, पंडालों की की जा रही है जांच

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandauli news: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) में रविवार की रात पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड के हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी डीएम द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने इलाके के पूजा पंडालों का भ्रमण करें और वहां पर श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए सुगम रास्तों की जांच करें. साथ ही साथ पूजा पंडालों में अग्निशमन व्यवस्था की भी जांच करें और पूजा पंडाल संचालकों को श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दें.

इस एडवाइजरी के बाद के बाद तमाम एसडीएम अपने-अपने इलाकों में पूजा पंडालों का भ्रमण कर रहे हैं और पूजा संचालकों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. यह तस्वीरें चंदौली जिले के दीनदयाल नगर के एक पूजा पंडाल की हैं जहां दीनदयाल नगर के एसडीएम अवनीश कुमार भ्रमण कर रहे हैं और दुर्गा पूजा के आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताते चलें कि चंदौली जनपद में कुल 200 से ज्यादा स्थानों पर पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं. जिनमें 26 पूजा पंडाल दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं. इन सभी पंडालों पर एसडीएम स्तर के अधिकारी जा रहे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं.

इस संबंध में उप जिलाधिकारी दीनदयाल नगर, चंदौली, अवनीश कुमार ने बताया,

ADVERTISEMENT

भदोही की घटना के बाद जिलाधिकारी और शासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यवस्थापक हैं उनको एजुकेट किया जाए. बताया जाए कि कि किस तरह से कार्रवाई करें कि कोई अप्रिय घटना ना घटे. इसी क्रम में मैं यहां पूजा पंडाल में आया हूं. इनको बताया गया है कि अग्निशमन यंत्र रखने हैं. बालू भी रखें और आने-जाने वाले रास्तों को क्लियर रखें. हमारे दीनदयाल नगर तहसील क्षेत्र में कुल 26 पूजा पंडाल स्थापित हैं. इसी तरह पूरे जनपद में 200 से ऊपर प्रतिमाएं स्थापित हैं. सभी जगह पर सभी एसडीएम लोगों को एजुकेट कर रहे हैं.

अवनीश कुमार, उप जिलाधिकारी.

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT