बुलंदशहर: ऐसी बनाई सड़क कि उंगली से ही खोद दे रहे लोग, ऐसे में कितने दिन टिकेगी ये?

मुकुल शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बुलंदशहर के बनैल गांव में सड़क के निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता है.

इसे लेकर ग्रामीणों में इतना रोष है कि उन्होंने सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ग्रामीणों ने सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे वह वायरल हो गया.

वीडियो में दावा किया गया है कि लगभग 11 लाख की लागत से बनाई जा रही डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क में मिट्टी के ऊपर ही तारकोल डालकर कार्य को पूरा किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

वीडियो में आगे कहा गया है कि तारकोल की सड़क पर इमल्शन आदि का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों का दावा है कि यह सड़क निम्न स्तर की है और थोड़े समय में ही ये बुरी हालत में पहुंच जाएगी.

एक युवक ने फोन से विभाग के जेई से अपनी शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद रोलर को एक साइड खड़ा करके काम को रोक दिया गया.

ADVERTISEMENT

मामले में अधिषासी अभियंता हेमंत सिंह ने कहा, ‘सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार किया जा रहा है. अभी सड़क का निर्माण कंप्लीट नहीं हुआ है. ग्रामीणों को शिकायत है तो उनके सामने निर्माण को कंप्लीट करके संतुष्ट किया जाएगा.’

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT