UP चुनाव: EC ने चाय, समोसा, पूजा-हवन से लेकर मर्सिडीज, ऑडी तक के चार्ज किए फिक्स

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP चुनाव 2022 में प्रत्याशियों को खाने-पीने से लेकर मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट, मर्सिडीज-ऑडी जैसी गाड़ियों पर आए खर्च का भी ब्योरा देना होगा.

मर्सिडीज के किराए की बात करें, तो 200 KM प्रतिदिन का ₹12000 तक का बिल होगा. ऑडी A3-A4 का रेट ₹10000 जबकि ऑडी A5-A7 के लिए ₹12000 किराया तय हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

PPE किट ₹300 प्रति नग, मास्क थ्री लेयर ₹2 प्रति नाग, सैनिटाइजर 100 ml ₹18 प्रति नग और 500 ml का ₹67 प्रति नग रेट फिक्स किया गया है.

वहीं, लिक्विड साबुन 250 ml ₹55 प्रति नग, फेस शील्ड ₹30 प्रति नग, दस्ताना प्लास्टिक 60 पैसे प्रति नग और थर्मल स्कैनर का रेट ₹973 प्रति नग तय किया गया है.

ADVERTISEMENT

खाने-पीने की वस्तुओं के भी रेट लिस्ट तय हुए हैं. चाय ₹7 प्रति कप, कॉफी ₹10 प्रति कप, समोसा-पकौड़े ₹10 प्लेट, मिनरल वॉटर ₹20 प्रति बोतल जबकि लड्डू का ₹200 किलो रेट फिक्स किया गया है.

वहीं, पंडित की ओर से पूजा-हवन के लिए ₹1100 तय किए गए हैं. बता दें कि प्रत्यशियों को बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और फिर उसी अकाउंट से बिल का भुगतान करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT