सोनभद्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी हुई एक सड़क को हाथों से उखाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है..बताया जा रहा है कि ये सड़क पिछले एक महीने से बनाई जा रही है. .अपना दल एस के प्रदेश सचिव ने संबंधित विभाग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है..यह सड़क चोपन ब्लाक के ओबरा सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाती है. साढ़े छह किमी लंबी सड़क का हाल ऐसा है कि हाथों से उखड़ जा रही है. .वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इसे हाथों से ऐसे उखाड़ रहे हैं जैसे पानी में जमी हुई काई हो. .अपना दल( एस) के प्रदेश सचिव ने सड़क का निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है..प्रधानमंत्री सड़क योजना के एक्सईएन प्रशांत यादव ने कहा कि अगर काम सही नहीं हो रहा है तो उसे ठीक करवाया जाएगा..तस्वीरों में देखिए UP की खबरें.
सोनभद्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी हुई एक सड़क को हाथों से उखाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है..बताया जा रहा है कि ये सड़क पिछले एक महीने से बनाई जा रही है. .अपना दल एस के प्रदेश सचिव ने संबंधित विभाग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है..यह सड़क चोपन ब्लाक के ओबरा सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाती है. साढ़े छह किमी लंबी सड़क का हाल ऐसा है कि हाथों से उखड़ जा रही है. .वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इसे हाथों से ऐसे उखाड़ रहे हैं जैसे पानी में जमी हुई काई हो. .अपना दल( एस) के प्रदेश सचिव ने सड़क का निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है..प्रधानमंत्री सड़क योजना के एक्सईएन प्रशांत यादव ने कहा कि अगर काम सही नहीं हो रहा है तो उसे ठीक करवाया जाएगा..तस्वीरों में देखिए UP की खबरें.