इटावा: सांप और बिच्छुओं वाली ऐसी होली न देखी होगी, ढोलक की थाप पर होती है इनमें भी हलचल

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इटावा जिले की ताखा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सौथना के ग्रामीण हर साल एक अनोखे तरीके से होली मनाते हैं.

दरअसल, गांव के जर्जर हो चुके एक मंदिर में ग्रामीण सांप और बिच्छूओं के साथ होली खेलते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसी मान्यता है कि मंदिर के एक ‘श्रापित’ स्थान पर फाग गायन कर ढोलक की थाप बजते ही सांप और बिच्छू निकलने लगते हैं.

बता दें कि ग्रामीण बिच्छूओं को हाथ में लेकर उनके साथ ‘होली’ खेलते हैं और अपने शरीर पर भी उन्हें चलाते हैं.

ADVERTISEMENT

सौथना निवासी लोगों ने बताया कि वे इस मंदिर का जीर्णोद्धार चाहते हैं, ताकी गांव अधिक समृद्धि की ओर बढ़ सके.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT