चंदौली में सड़क पर बही शराब की नदी, हजारों लीटर की शीशियों पर चला दिया गया रोड रोलर

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चंदौली में पुलिस ने तस्करों से बरामद की गई हजारों लीटर अवैध शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया.

अवैध शराब की यह भारी खेप 2020-2021 में तस्करों के कब्जे से बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस द्वारा नष्ट कराई गई शराब की इस खेप में अंग्रेजी और देसी शराब शामिल थी.

पुलिस ने ये शराब आबकारी अधिनियम के तहत उन तस्करों से जप्त किया था जो बिहार में शराब तस्करी कर रहे थे.

ADVERTISEMENT

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में तस्कर हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से शराब की खेप लेकर चंदौली से बिहार में घुसने की कोशिश करते रहते हैं.

चंदौली जनपद की पुलिस शराब के इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई करती रहती है.

ADVERTISEMENT

2020-2021 में सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के 114 मामले पकड़े गए थे.

इन 114 मामलों में पुलिस ने 13423 लीटर अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की थी.

अवैध शराब की यह भारी खेप सैयदराजा कोतवाली के माल खाने में रखी हुई थी, जिसे विधिक कार्यवाही करने के बाद रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया.

पढ़ें यूपी की टॉप खबरें…

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT