गोरखपुर की नालियों में कचड़े से सोना निकाल रहे 100 से अधिक परिवार, इसी काम से चल रहा घरबार

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

गोरखपुर की नालियों में बहते कीचड़ भी सोना उगलते हैं.

गोरखपुर में कचड़ों से मिलने वाले सोने को बेचकर 100 से अधिक परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर के घंटाघर स्थित सोनारपट्टी में हर रोज कचड़ों में बहता सोना पाया जाता है.

सिर्फ घंटाघर ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी जगह है, जहां सोने के जेवरात की कारीगिरी करने वाली सैकड़ों दुकाने हैं.

ADVERTISEMENT

इन जगहों पर कारीगिरी करते वक्त सोने को छोटा-मोटा कण अक्सर छिटककर गायब हो जाता है.

साथ ही काम करने के दौरान औजार आदि में भी छोटे कण चिपक जाते हैं, जो कि बाद में धुलाई के दौरान एसिड में मिल जाते हैं.

ADVERTISEMENT

बाद में कारीगर भी इन कणों को वापस खोजने पर कभी ध्यान नहीं देते और एसिड भी फेंक देते है, जो कि बहकर नाली में चला जाता है.

यह इतना छोटा होता है कि इसे दोबारा खोजना मुश्किल ही नहीं बल्कि सामान्य लोगों के लिए नामुमकिन होता है.

ऐसे में शहर के सैकड़ों डोम जाति के लोग रोज सुबह इन दुकानों के बाहर के कचड़ों को इक्कठा करते हैं.

यह लोग इसके बाद इन कचड़ों को एक तसले में रखकर नाली के ही गंदे पानी से इसे चालते हैं.

इस दौरान घंटों तक कचड़े को चालते रहते हैं और इसमें से खराब कचड़े को ऊपर से निकालते हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT