इटावा: सिविल इंजीनियर आशुतोष का जंगल में बंपर बिजनेस, साहिवाल गायों से कमा रहे लाखों रुपये

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इटावा के बीहड़ी आसई गांव के निवासी आशुतोष दीक्षित ने कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया पर नौकरी के लिए संघर्ष शुरू हो गया.

फिर आशुतोष ने गांव पर ही माता-पिता के साथ रह पशुपालन का फैसला किया. पर उनमें लीक से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने राजस्थान के बीकानेर से लोन पर साहिवाल नस्ल की चार गायें खरीदीं. काम करने का जज्बा और अच्छी शिक्षा उनके काम आई.

चार गाय से कारोबार बढ़ाया और 3 साल के अंदर आज 70 गायों की गौशाला बना रखी है.

ADVERTISEMENT

सैकड़ों लीटर शाहीवाल गाय का दूध बोतल में पैकिंग करके शहर के प्रतिष्ठित लोगों के यहां जाता है.

घी बनाते हैं और गाय के गोबर से लकड़ी व खाद का भी निर्माण होता.

ADVERTISEMENT

आज आशुतोष अपनी इस अनोखी डेयरी से साल का 12-15 लाख रुपये मुनाफा कमा रहे हैं. अगली स्लाइड में आप इनकी पूरी कहानी विस्तार से पढ़ सकते हैं.

इटावा: सिविल इंजीनियर ने जंगल में कर दिया कमाल! साहिवाल गायों से कमा रहे 12-15 लाख रुपये

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT