बांदा: जलकुंभी से भरे तालाब में सफाई करने उतरे DM, फिर दिखा चौंकाने वाला नजारा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जिस तालाब में लोग लोग जाने से डरते थे उसी में डीएम अनुराग पटेल उतर गए और जलकुंभी साफ करने लगे.

फिर क्या था…उन्हें देख डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू और यादवेंद्र भी तालाब में उतर गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जलकुंभी और गंदे पानी से भरे तालाब की सफाई खुद जिला कलेक्टर को करते देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए.

ये नजारा देख काफी संख्या में ग्रामीण तालाब में घुसे और जलकुंभी हटाया.

ADVERTISEMENT

दरअसल जल संचय अभियान के तहत निकले डीएम ने अपनी टीम के साथ तालाब साफ किया.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना और भू-जलस्तर को बढ़ाना है.

ADVERTISEMENT

‘जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ’ अभियान में जिले के 50 तालाबों में पूरी जिला प्रशासन की टीम सफाई करने में जुटी रही.

बरसात से पहले तालाबों और पोखरों की सफाई का उद्देश्य जल-संचय करना है जिससे भू-जल श्रोत रिचार्ज हो सकें.

अयोध्या में पेड़ों के नीचे फलों की तरह बिखरे मिले हैंड ग्रेनेड, जानिए फिर क्या हुआ?

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT