बहराइच: हौसले की मिसाल, 8 साल के दिव्यांग दिव्यांश शुक्ला ने शीर्षासन में बनाया रिकॉर्ड
राम बरन चौधरी
बहराइच में योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल द्वारा आयोजित G-20 योगासन रिकॉर्ड कार्यक्रम में 8 साल के दिव्यांग बच्चे ने 44.1 मिनट तक शीर्षासन कर नया रिकॉर्ड बनाया.
फोटो: राम बरन चौधरी
बता दें कि छात्र दिव्यांश शुक्ला पैरों से 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग है. छात्र के दोनों पैर पीछे से मुड़े हुए हैं.
फोटो: राम बरन चौधरी
फखरपुर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक स्कूल अजीजपुर में पढ़ने वाले बेहद गरीब परिवार के 8 साल के दिव्यांग बच्चे दिव्यांशु शुक्ला ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.
फोटो: राम बरन चौधरी
40 प्रतिशत से अधिक पैर की विकलांगता के बाद भी दिव्यांशु शुक्ला ने लगातार 44.1 मिनट तक शीर्षासन किया.
फोटो: राम बरन चौधरी
योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल ने जी20 योगासन रिकॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में 20 योगासनों में 231 कीर्तिमान स्थापित किए गए.
फोटो: राम बरन चौधरी
छात्र दिव्यांशु शुक्ला ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर में कक्षा दो का छात्र है और जन्म से विकलांग है. वह हर दिन दो घंटे योगासन करता है. उसे बड़े होकर आई.ए.एस बनना है.