पूरी तैयारी व दमदारी…दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ये बोलीं, मिल्कीपुर का जिक्र किया क्या?

UP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी भी काफी एक्टिव नजर आ रही है. बसपा नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है और जमकर चुनावी प्रचार चल रहा है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी बात रखी है.

Mayawati, Mayawati News, BSP, Delhi Chunav, Delhi Chunav News, UP News

यूपी तक

• 04:09 PM • 07 Jan 2025

follow google news

UP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी के दिन दिल्ली में मतदान होगा तो वहीं 8 फरवरी को चुनावी परिणाम आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी भी काफी एक्टिव नजर आ रही है. बसपा नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है और जमकर चुनावी प्रचार चल रहा है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया X पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा,  ‘दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.

गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी- मायावती

मायावती ने आगे लिखा,  ‘चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा.

मायावती ने आगे लिखा,

मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित.

बसपा लगा रही पूरी ताकत

राजनीतिक जानकारों की माने तो बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके कुछ सीट हासिल करना चाहती है, जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्चा आ सके और पार्टी को नई ताकत मिले. फिलहाल बसपा की नजर अब दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. देखना ये होगा कि आकाश आनंद दिल्ली चुनावों में क्या कमाल कर पाते हैं.

भाजपा-आप में मुख्य मुकाबला

राजनीतिक जानकारों की माने तो अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. जहां 'आप' अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है तो वहीं भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. दोनों पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं.

    follow whatsapp