चार्जिंग पर लगा था मोबाइल, बच्चा आया और उसपर Game खेलने लगा, तभी हो गया उसमें विस्फोट

Lalitpur News: आज कल छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में भी मोबाइल फोन आ गया है. वह अपने माता-पिता के मोबाइल पर ही गेम खेलते रहते…

मनीष सोनी

• 02:57 AM • 31 Aug 2023

follow google news

Lalitpur News: आज कल छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में भी मोबाइल फोन आ गया है. वह अपने माता-पिता के मोबाइल पर ही गेम खेलते रहते हैं. अब यूपी के ललितपुर से जो खबर सामने आ रही है, वह सभी माता-पिता को सकते में डाल सकती है. इसी के साथ उन्हें सतर्क भी कर सकती है. दरअसल यूपी के ललितपुर में 12 साल का मासूम मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था. इसी दौरान मोबाइल में तेज धमाका हुआ और वह फट गया. मोबाइल के फट जाने से बच्चा गंभीर तौर से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिदौरा गांव से सामने आया है. चार्जिंग पर लगे मोबाईल से बात करना या उसको अन्य उपयोग में लाना, कितना खतरनाक हो सकता है,  इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता उत्तम सिंह ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा रखा था. इस दौरान मासूम चार्जिंग में लगे ही मोबाइल पर गेम खेलने लगा और मोबाइल में तेज धमाका हो गया.

बच्चा हो गया गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, मोबाइल में अचानक धमाका हो जाने और उसके फट जाने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने जैसे ही धमाके की आवास सुनी वह फौरन मौके पर आए. घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बता दें कि मोबाइल के फटने की वजह से मासूम के दोनों हाथ काफी झुलस गए हैं.

कासगंज में भी बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल

यहां रहने वाले फैज खान ने बीते अप्रैल में ही 29 हजार का मोबाइल खरीदा था. ये मोबाइल उसने पास की ही एक दुकान से खरीदा था. मिली जानकारी के मुताबिक, दुकानदार ने इसका बिल भी दिया था. बता दें कि उनका 8 साल का बच्चा इस मोबाइल पर ही गेम खेल रहा था. इसी दौरान मोबाइल अचानक फट गया. इस हादसे में मासूम घायल हो गया.

    follow whatsapp