सेना के जवान विवेक सिंह को प्रयागराज में सड़क पर मार डाला, रात 2 बजे हुआ कांड

UP News: प्रयागराज में सेना की मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात जवान विवेक सिंह की हत्या कर दी गई. जिस बात पर उनको मारा गया, उसने सभी को चौंका दिया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है.

UP News

पंकज श्रीवास्तव

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 03:30 PM)

follow google news

UP News: सेना के जवान और मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात विवेक कुमार सिंह के साथ 29 नवंबर की रात जो हुआ, उसने पूरे प्रयागराज को हिला कर रख दिया. रात 2 बजे विवेक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर वहां उनकी मौत हो गई. विवेक की हत्या जिस वजह से की गई, उसे जान आप भी हिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

30 साल के विवेक कुमार सिंह पर उस समय जानलेवा हमला किया गया, जब वह अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्त और साथी जवान विनय जैन के साथ घर आए हुए थे. हमले के बाद विवेक को लखनऊ स्थित मिलिट्री अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.

स्कॉर्पियो कार सवारों से हुआ विवाद बनी हत्या की वजह

ये सनसनीखेज मामला प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि शादी होने के बाद विवेक अपने दोस्त विनय जैन को कार से छोड़ने कोहड़ार घाट जा रहे थे. साथ में करन सिंह भी था. वहां से लौटते समय उनका विवाद पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार सवारों से हो गया. रास्ता नहीं देने को लेकर ये विवाद हुआ.

विवाद के दौरान ही स्कॉर्पियो कार सवारों ने विवेक पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें लखनऊ मिलिट्रि अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. आपको बता दें कि इस मामले में प्रयागराज की करछना पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?

पुलिस ने इस मामले में जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें राजकमल पांडेय, वाहन स्वामी और वकील दिनेश कुमार यादव, सेना में जवान राजीव ठाकुर, लाल यादव और राजू अग्रहरि शामिल हैं. बता दें कि राजकमल पांडेय मिर्जापुर में सब इंस्पेक्टर है.

डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया, घटना 29 नवंबर देर रात क है. विवेक कुमार सिंह धरवारा सेना इंटेलिजेंस में तैनात थे. उनका पीछे से आ रही कार सवारों से विवाद हुआ था. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. वह गंभीर घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के मिलिट्री अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. मगर उनकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया, मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. मामले में 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके, उन्हें अरेस्ट किया गया है. सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp