मथुरा में 'स्पेशल 26' वाला सीन, फर्जी ED अफसरों की टीम पहुंच गई छापा मारने फिर आया ट्विस्ट

मथुरा में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी के घर पहुंचे चार लोग, शक होने पर भीड़ इकट्ठी होने से भागे। पुलिस जांच में जुटी.

Mathura News

मदन गोपाल

• 08:20 PM • 30 Aug 2024

follow google news

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी 'स्पेशल 26' से मिलती जुलती एक कहानी सामने आई है. दरअसल, 'स्पेशल 26' में फर्जी CBI अधिकारियों की कहानी दिखाई गई थीं. वहीं, मथुरा में फर्जी ED अधिकारी बनकर पहुंचे चार लोगों ने एक व्यापारी को लूटने की भरसक कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?  

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

आपको बता दें कि यहां के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना तब घटी, जब तीन पुरुष और एक महिला खुद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बताकर अश्विनी अग्रवाल नामक व्यापारी के घर पहुंचे. उन्होंने सर्च वॉरंट दिखाकर तलाशी अभियान शुरू करने की कोशिश की. शुरुआत में, व्यापारी ने उनके कहे अनुसार काम किया, लेकिन जल्द ही उसे शक हुआ. अश्विनी ने तुरंत अपने पड़ोसियों को बुलाया, जिससे लोग तेजी से इकट्ठे हो गए. खुद को घिरा हुआ देख, फर्जी ईडी अधिकारी वहां से भाग निकले. इस घटना में शामिल चारों लोग कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं.

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी के घर आए थे और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर इन फर्जी अधिकारियों की तलाश कर रही है. 


 

    follow whatsapp