आगरा में ससुर की थी बहू पर गंदी नजर तो कर दी उसने बेटे की हत्या! ये पूरा केस आपका सिर हिला देगा

Agra Crime News: आगरा में 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान की हत्या का खुलासा, पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया. आरोप है कि पिता ने बहू पर गंदी नजर रखने के विवाद में नशे में बेटे की हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की.

तस्वीर: आरोपी पिता

अरविंद शर्मा

• 12:14 PM • 19 Jul 2025

follow google news

Agra News: आगरा में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लड़ामदा गांव में 26 साल के पुष्पेंद्र चौहान नामक युवक की हत्या का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक पुष्पेंद्र के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने ही अपने बेटे की हत्या की है. मालूम हो कि पहले आरोपी ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जानकारी दी है कि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुष्पेंद्र को पिता की हरकतें पसंद नहीं थी.पिता और पुत्र के बीच में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पुत्र अपनी पत्नी के साथ मथुरा में रहता था. होली पर जब वह अकेला घर लौटा तो पिता ने बहू के ना आने पर विवाद शुरू कर दिया. आरोप है कि ससुर अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था. इसके बाद नशे में धुत पिता और पुत्र के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पिता ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पुष्पेंद्र की हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव के पास तमंचा रखा गया और जख्म के अंदर जिंदा कारतूस डाल दिया गया. 

घटना के बाद मृतक की दादी चंद्रवती ने पुलिस को बताया कि होली वाले दिन पुष्पेंद्र ने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.  पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी मिला था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ कि गोली से नहीं, बल्कि चाकू जैसे धारदार हथियार से दो सेंटीमीटर गहरा घाव हुआ था, जिसमें कारतूस दबा हुआ मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. केस से जुड़े तकनीकी एवं अन्य साक्ष को पुलिस ने इकट्ठा किया, जिसमें पता चला की पिता ने पुत्र की हत्या की है. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: आगरा में भाजपा MLA भगवान कुशवाहा के चाचा ने नगर निगम के कर्मियों से की मारपीट? FIR उनपर हुई जिनकी हुई पिटाई

    follow whatsapp