ममेरे देवर पर आया पत्नी का दिल, फिर इटावा में रिश्तों को शर्मसार करते हुए ऐसा खून बहा. पुलिस भी सन्न

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ममेरे देवर के प्यार में पड़कर एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी.

Etawah, Etawah News, Etawah Police, Etawah Crime, UP News, UP Crime

अमित तिवारी

• 03:32 PM • 07 Jan 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ममेरे देवर के प्यार में पड़कर एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी. पत्नी ने अपने ममेरे देवर के साथ साजिश रचकर अपने पति को ही रास्ते से हटवा दिया. मगर पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी, ममेरे भाई और हत्या में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ममेरे देवर से हो गया प्यार 

दरअसल इटावा के खेड़ापति मोहल्ला थाना में रहने वाले मनोज कुमार का शव यमुना नदी के पुल के पास मिला था. मृतक की उम्र 35 साल थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मनोज के ममेरे भाई रोहित का घर में काफी आना-जाना था. इसी बीच मनोज की पत्नी का रोहित से प्रेम संबंध बन गया था. मगर प्रेम संबंध में मनोज बीच में आ रहा था. ये देख मनोज की पत्नी ने ही अपने प्रेमी यानी ममेरे देवर रोहित के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली.

मृतक मनोज की पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवाने के लिए 15,000 रुपये दिए और साजिश में राहुल नाम के युवक को भी शामिल कर लिया. फिर राहुल और रोहित किसी बहाने से मनोज को अपने साथ ले गए. उसे दोनों ने शराब पिलाई और फिर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को मोटरसाइकिल पे ले जाकर उसे यमुना नदी के किनारे सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बीएस की धारा 103 (1), 238/ 61 (2) और 3 (5) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

    follow whatsapp