Bihar Election Result VIP Seats LIVE: बिहार के लिए 14 नवंबर की तारीख महत्वपूर्ण है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं. सत्ताधारी NDA से लेकर विपक्षी महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के कुछ सितारों की हार जीत का फैसला होने वाला है. चूंकि यूपी की लोगों को भी भोजपुरी के सितारों में दिलचस्पी है. इसे देखते हुए यूपी Tak एक स्पेशल लाइव ब्लॉग लेकर आया है, जिसमें पल-पल के ताजा अपडेट दिए जाएंगे. ये लाइव ब्लॉग काराकाट, छपरा और करगहर जैसी सीटों पर फोकस करेगा.
किस सीट पर कौन मारेगा बाजी?
काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति निर्दलीय चुनाव लड़ी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह ने डोर-टू-डोर कैंपेन पर जोर दिया. उन्होंने खासतौर पर महिला वोटर्स को टारगेट किया था. ऐसे में उन्हें महिलाओं का सिंपैथी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज के कैंडिडेट योगेन्द्र भी इस सीट पर ज्योति सिंह को टक्कर देते नजर आएंगे. लेकिन हमारे सहयोगी बिहार Tak के एक्सिट पोल के अनुमान के मुताबिक, काराकाट सीट पर एक बार फिर से CPI-ML के कैंडिडेट अरुण सिंह ये सीट जीत सकते हैं.
बात करें खेसारी लाल यादव के छपरा सीट की तो बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह और रवि किशन के साथ उनकी जुबानी जंग से उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखा. इस सीट पर आरजेडी की ओर से खेसारी लाल यादव और बीजेपी की तरफ से छोटी सिंह के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय करगहर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार Tak के पत्रकारों के अनुमान के मुताबिक, करगहर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. रिपोर्टर्स का अनुमान है कि इस कड़े मुकाबले का फायदा अप्रत्याशित रूप से बीएसपी के उदय सिंह को मिल सकता है. रिपोर्टर्स के अनुमान के अनुसार, जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडेय के चुनाव हारने की संभावना जताई गई है.
- 12:46 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की 5 बड़े फैक्टर
- Bihar Election Result 2025 LIVE: नीतीश सरकार और मोदी सरकार की बेनिफिशरी स्कीम
- बिहार को सुरक्षा देने वाला नीतीश का चेहरा
- महिला वोटर्स का एकतरफा साथ
- गैर यादव पिछड़ा और अति पिछड़ा के साथ दलित वोटरों का गठजोड़ अभी भी एनडीए के साथ
- बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का बागी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान से बाहर रखने की प्लानिंग
- 12:43 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: जश्न की तैयारी में डूबी बीजेपी
Bihar Election Result 2025 LIVE: वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के साथ मनाया बिहार जीत का जश्न. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ आतिशबाजी की गई. साथ ही ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. इस बीच बीजेपी ने जीत के बाद पूरे देश में मंडल स्तर पर आज दोपहर एक बजे जश्न की घोषणा कर दी है.
- 12:33 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ताजपुर से बीजेपी का ये उम्मीदवार इतने वोटों से आगे
Election Result 2025 LIVE: तारापुर से बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी नौवें राउंड के बाद 11272 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मैथिली ठाकुर 6793 वोटों से आगे चल रही हैं.
नालंदा जिले के सभी 7 सीटों NDA आगे है.
- 12:31 PM • 14 Nov 2025
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाए ये गंभीर आरोप
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा 'बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.'
- 12:21 PM • 14 Nov 2025
Election Result 2025 LIVE: मोकामा से अनंत सिंह इतने वोटों से चल रहे आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट से अनंत सिंह लगाचार आगे चल रहे हैं. अंतिम प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, JD(U) सबसे आगे है. JD(U) प्रत्याशी Anant Kumar Singh को 49299 वोट मिले हैं.
- 12:17 PM • 14 Nov 2025
Election Result 2025 LIVE: कटिहार सदर सीट पर बीजेपी का ये उम्मीदवार आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: कटिहार सदर सीट से 3489 से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं. वहीं VIP के उम्मीदवार सौरभ कुमार अग्रवाल पीछे चल रहे हैं.
- 12:09 PM • 14 Nov 2025
Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट में AIMIM के प्रत्याशी इतने वोटों से आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट से 10 राउंड के बाद करीब 12000 वोट से AIMIM के प्रत्याशी मुर्शीद आलम आगे चल रहे हैं.
- 11:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE:लगातार पीछे चल रहे लालू यादव के बेटे तेजस्वी
Election Result 2025 LIVE:8वें राउंड की वोटिंग में राजद के तेजस्वी यादव को 31335 वोट मिले हैं.
भाजपा के सतीश को 31049 वोट मिले हैं. कुल मिलाकर भाजपा 286 वोटों से आगे चल रही है.
- 11:40 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ज्योति सिंह का क्या होगा?
Election Result 2025 LIVE: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे हो चुकी हैं. ताजा रुझानों के अनुसार, महाबली सिंह ने 1501 वोटों की बढ़त बना ली है. उनके पीछे निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह को अब तक 4457 मत मिले हैं.
- 11:34 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: खेसारी लाल यादव पीछे, छोटी कुमारी आगे
Election Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार छपरा सीट से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पीछे हो चुके हैं. वहीं छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. खेसारी लाल यादव 1627 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- 11:17 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह को जबरदस्त उछाल
Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग लगातार जारी है. इस बीच अनंत सिंह को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मोकामा सीट पर अनंत सिंह 9665 वोट से आगे चल रहे हैं.
वहीं छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव 1627 वोट से पीछे चल रहे हैं.
मैथिली ठाकुर 4573 वोटों से आगे चल रही हैं.
- 11:07 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: खेसारी लाल यादव को बड़ा झटका?
Election Result 2025 LIVE: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 900 वोटों से पीछे हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी लगातार टक्कर दे रही हैं. शुरुआती रुझान में खेसारी लाल यादव आगे चल रहे थे.
- 11:05 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: करगहर सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय को लगा बड़ा झटका?
Election Result 2025 LIVE: करगहर सीट पर शुरुआती रुझान में सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय लगातार आगे चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. रितेश पांडेय खिसककर चौथे नबंर पर पहुंच गए हैं. रितेश पांडेय के सामने भाजपा और राजद दोनों की चुनौती है।
- 10:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: महुआ विधानसभा को लेकर जान लें ये अपडेट
Election Result 2025 LIVE: मुकेश रौशन राजद 8794 वोटों से आगे चल रहे हैं.
संजय सिंह लोजपाआर 12897 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओवैसी की पार्टी से बच्चा राय 4569 वोटों से आगे चल रहे हैं.
तेजप्रताप यादव जेजेड 2121 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं लोजपा रामविलास के संजय सिंह 4103 वोट से आगे रहे हैं.
- 10:51 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ओसामा शहाब को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
Election Result 2025 LIVE: ओसामा शबाह 45 वोटों से पीछे हो चुके हैं.
भाई विरेंद्र 6443 वोट से आगे चल रहे हैं.
दानापुर से रीत लाल 12958 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजद की शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं.
- 10:46 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाजपा ने पटना कार्यालय में जश्न क्यों रोक दिया
Election Result 2025 LIVE: बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता पहले रुझान में ही जश्न मनान शुरू कर दिए थे. ऐसे में कुछ भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अंतिम नतीजों तक जश्न न मनाने की सलाह दी है.
- 10:31 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाजपा ने पटना कार्यालय में जश्न क्यों रोक दिया
Election Result 2025 LIVE: बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता पहले रुझान में ही जश्न मनान शुरू कर दिए थे. ऐसे में कुछ भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अंतिम नतीजों तक जश्न न मनाने की सलाह दी है.
- 10:12 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ज्योति सिंह को अब तक मिले कितने वोट?
Election Result 2025 LIVE: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को अब तक सिर्फ 672 वोट मिले हैं. वहीं छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव लगातार आगे चल रहे हैं. महुआ सीट पर तेज प्रताप सिंह चौथे नंबर पर चल रहे हैं.
- 10:03 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान को लेकर आई ये बड़ी खबर
Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान की पार्टी 15 सीटों पर लीड कर रहे हैं. कांग्रेस 10 सीटों पर लीड़ बना रही है.वहीं मैथली ठाकुर 1826 वोटों से आगे चल रही हैं.
- 09:59 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाई विरेंद्र को लेकर बड़ा अपडेट
Election Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझान में मनेर सीट से भाई विरेंद्र 3776 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कुटुम्बा विधानसभा कांग्रेस के राजेश राम लगातार पीछे चल रहे हैं.
सीकटी से 1742 वोटों से VIP हरि नारायण प्रमाणिक आगे चल रहे हैं.
सरायरंजन से नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी 825 वोट से आगे चल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT