Yogi On Veer Savarkar : ‘वीर’ सावरकर को सीएम योगी ने दी ऐसी श्रद्धांजलि कि यो गया बवाल..

Yogi On Veer Savarkar : ‘वीर’ सावरकर को सीएम योगी ने दी ऐसी श्रद्धांजलि कि यो गया बवाल..

यूपी तक

• 04:36 PM • 28 May 2023

follow google news

Yogi On Veer Savarkar : विनायक दामोदर सावरकर. जिनका नाम आज की तारीख में राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा है. जिनको बीजेपी वीर बताती है तो बाकी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध करती नजर आती हैं. इसी बीच आज विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी जयंती पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा था. कि मां भारती की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं इस ट्वीट में सीएम योगी ने विनायक दामोदर सावरकर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां ट्वीट करते हुए लिखा.

Yogi On Veer Savarkar: CM Yogi paid such a tribute to ‘Veer’ Savarkar that there was a ruckus.

    follow whatsapp