सीतापुर (Sitapur Viral Video) में एक शख्स का पांचवा निकाह होते-होते रह गया. आरोप है कि शख्स की पहले ही 4 शादियां हो चुकी है. उसके 7 बच्चे भी हैं. काफी दिनों से वो बच्चों की परवरिश के लिए पैसे वगैरह नहीं दे रहा था और अचानक पांचवे निकाह की तैयारी में था. इधर बच्चों को पता चला तो वे शादी के मौके पर पहुंच गए. बच्चों का आरोप है कि जब उन्होंने पिता से पूछताछ की तो उनके लड़की वालों ने उन्हें जमकर मारा.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि कहासुनी के दौरान बेटियों ने पिता की भी पिटाई करा दी.हंगामें के बाद पांचपी दुल्हन वहां से चली गई. बच्चों की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाके की कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले में वो आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वीडियो में देखिए पांचवी शादी के मंडप में क्या हुआ दूल्हे 7 बच्चे पहुंचे.
सीतापुर: 60 किलो के अजगर ने पहले सियार को निगला और फिर भीड़ देख उगल दिया, देखिए
ADVERTISEMENT