Video: चुपके से 5वीं शादी कर रहा था 7 बच्चों का पिता, तभी आ गईं उसकी बेटियां फिर हुआ ये सब

सीतापुर (Sitapur Viral Video) में एक शख्स का पांचवा निकाह होते-होते रह गया. आरोप है कि शख्स की पहले ही 4 शादियां हो चुकी है.…

यूपी तक

• 09:52 AM • 02 Sep 2022

follow google news

सीतापुर (Sitapur Viral Video) में एक शख्स का पांचवा निकाह होते-होते रह गया. आरोप है कि शख्स की पहले ही 4 शादियां हो चुकी है. उसके 7 बच्चे भी हैं. काफी दिनों से वो बच्चों की परवरिश के लिए पैसे वगैरह नहीं दे रहा था और अचानक पांचवे निकाह की तैयारी में था. इधर बच्चों को पता चला तो वे शादी के मौके पर पहुंच गए. बच्चों का आरोप है कि जब उन्होंने पिता से पूछताछ की तो उनके लड़की वालों ने उन्हें जमकर मारा.

बताया जा रहा है कि कहासुनी के दौरान बेटियों ने पिता की भी पिटाई करा दी.हंगामें के बाद पांचपी दुल्हन वहां से चली गई. बच्चों की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाके की कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले में वो आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वीडियो में देखिए पांचवी शादी के मंडप में क्या हुआ दूल्हे 7 बच्चे पहुंचे.

सीतापुर: 60 किलो के अजगर ने पहले सियार को निगला और फिर भीड़ देख उगल दिया, देखिए

    follow whatsapp