ADVERTISEMENT
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मुजफ्फर नगर की एक वीडियो खुब वायरल हुई. जिसमें जतिन नाम का एक युवक रील बनाते हुए एक पोस्टर अपना हाथ में लहराता हुआ दिखाई देता है. जिले के श्रीराम कॉलेज में हो रही इस घटना पर वहां मौजूद लड़कियां असहज तक होती दिखीं, क्योंकि लड़का जिस पोस्टर को लेकर घूम रहा था उस पर लिखा था कि मुजफ्फरनगर में रशियन कहां मिलेगी? लेकिन वायरल होने के चक्कर में युवक द्वारा किया गया कारनामा उसके लिए आफत बन गया.
ADVERTISEMENT